Latest Lyrics

यीशु मसीह तेरे जैसा है कोई नही

यीशु मसीह तेरे जैसा है कोई नही तेरे चरणों में झुके आसमां और महिमा गाये ज़मी यीशु मसीह तेरे जैसा है कोई नही तेरे चरणों में झुके आसमां और महिमा गाये ज़मी हम गायें हो सन्ना तू राजाओ का है राजा तेरी महिमा होवे सदा तू है प्रभु हमारा ख़ुदा प्यारे पिता त…
Latest posts

देखो ज़ोर हमारा है यहूदा दा शेर-ए-बब्बर Dekho Zoor Hamaara Hai Yahuda Da Sher-e-Babbar

देखो ज़ोर हमारा है यहूदा दा शेर-ए-बब्बर  जिसकी खाली पड़ी है आज भी देखो कब र   शेर ए बब्बर येशू शेर-ए-बब्बर....... 1. बन्धनों को तोड़ने वाला रिश्तों को जोड़ने वाला  रुख तूफानों के भी येशू है मोड़ने वाला  वो है शान हमारी वो है हमारा फखर  शेर-ए-बब्बर य…

हो तेरी स्तुति और आराधना,

हो तेरी स्तुति और आराधना, करता हूँ मैं तुझसे यह प्रार्थना महिमा से तेरी तू इस जगह को भर, जो भी तू चाहे तू यहां पर कर हाले हाल्लेलूयाह ,हाल्लेलूयाह, हाल्लेलूयाह 2. करुणा से तेरी नया दिन दिखाता है, ढाल बन कर मेरी मुझे बचाता है, जब में पुकारूँ तू दौड़ा…

धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊँगा

Chorus: धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊँगा हे यीशु मेरे खुदा उपकार तेरे हैं बेशुमार कोटि कोटि स्तुति धन्यवाद Verse 1: योग्यता से बढ़ के दिया है अपनी दया से तूने मुझे माँगने से ज़्यादा मिला मुझे आभारी हूँ प्रभु मैं Verse2: तू है सच्चा ज़िन्दा खुदा तुझ पर…

Yeshu Teri Aradhan sare bandhana nu tod dendi Ae

Yeshu Teri Aradhan sare bandhana nu tod dendi Ae Gama Diyan Rasiyaan nu Gamma Diyan Rashiyan Nu Ika Pal Vich Tod Dindi Ae YESHU Teri Aaradhana Sare Bandhana Nu Tod Dendi Ae 1.Dukhi Te Bimar Jehde Yeshu Kol Aunage Sare Sukh Zindigi De Yeshu Kolo Au…

भेज अग्नि भेज भेज

भेज अग्नि भेज भेज अग्नि रुहे पाक की अग्रि भेज भेज अग्नि भेज 1.अग्नि हो ऐसी पाक खुदाया पाप सभी जल जाएं सोना जैसे भट्ठी में ढलता ऐसे हम ढल जाएं आज वो अग्नि भेज 2.अग्नि के अंदर मूसा को तूने चेहरा था दिखलाया पाक यहोवा नाम है मेरा उसको था बतलाया आज वो …

खुदाय शुक्र है तेरा , हमे ये दिन दिखाया है

खुदाय शुक्र है तेरा , हमे ये दिन दिखाया है तेरे दर पर हम है और अपना सर झुकाए है 1.कभी हम भूल नहीं सकते मसीह बरकत तेरी दुआ में जो कुछ माँगा आपसे हम ने पाया है तेरे दर पर हम है और अपना सर झुकाए है तेरे दर पर हम है और अपना सर झुकाए है खुदा शुक्र है त…