शेर-ए-बब्बर येसु शेर-ए-बब्बर



देखो ज़ोर हमारा है
यहूदा का शेर-ए-बब्बर
जिसकी खाली पड़ी है
आज भी देखो कब्र
शेर-ए-बब्बर येसु शेर-ए-बब्बर


1. मोहरों को तोड़ने वाला
रिश्तों को जोड़ने वाला
रुख तूफानों के भी
यीशु है मोड़ने वाला
वो है शान हमारी
और हमारा फख्र
शेर-ए-बब्बर येसु शेर-ए-बब्बर ...


2. मौत को जिसने हराया
हर जकड़ा जिसने छुड़ाया
गुनाह की दीवार-ए-येरू को
यीशु नासरी ने गिराया
रूह में जो खुदा है
बदन में बना वो बशर
शेर-ए-बब्बर येसु शेर-ए-बब्बर ...


3. मर्ज़ रोग करता ख़त्म
बदरुहों को करता भस्म
जो चाहे वो कर लेता
यीशु जब कर ले अज़म
उसने शैतान के ज़ोर को
कर दिया है बे-असर
शेर-ए-बब्बर येसु शेर-ए-बब्बर …

Post a Comment