ना कब्र रख पाई उसे ....
ना मौत का ज़ोर चला कुचल के सर शैतान का ...
मेरा यीशू ज़िन्दा हुआ
ज़िन्दा है .. ज़िन्दा है...ज़िन्दा है... यीशू ज़िन्दा है
जो देखना चाहे .. वो मन को साफ़ करे
कि सब कुछ हो जाए .. वो विश्वास करे
ज़िन्दा है ........
1. यीशू के पास आओ ... दर्शन पिता का पाओ
है प्यार से बुलाता ... काहे को शरमाओ
जो करीब आ जाए .. वो पूरी आस करे ।
ज़िन्दा है ........
2. तेरे गमों की खातिर ... क्रूस उसने है उठाई
तेरी सज़ा की खातिर ... कोड़ों की मार खाई
वो अपनी जान देकर ... तुझको माफ़ करे ।
ज़िन्दा है ........
3. इन्सान वो नहीं है .. जो झूठ बोलते हैं
तकदीर बदलती है ... जो दिल को खोलते हैं
वो बिगड़े काम तेरे ... पूरे आज करे ।
ज़िन्दा है ........
ज़िन्दा है .. ज़िन्दा है...ज़िन्दा है... यीशू ज़िन्दा है
जो देखना चाहे .. वो मन को साफ़ करे
कि सब कुछ हो जाए .. वो विश्वास करे
ज़िन्दा है ........
1. यीशू के पास आओ ... दर्शन पिता का पाओ
है प्यार से बुलाता ... काहे को शरमाओ
जो करीब आ जाए .. वो पूरी आस करे ।
ज़िन्दा है ........
2. तेरे गमों की खातिर ... क्रूस उसने है उठाई
तेरी सज़ा की खातिर ... कोड़ों की मार खाई
वो अपनी जान देकर ... तुझको माफ़ करे ।
ज़िन्दा है ........
3. इन्सान वो नहीं है .. जो झूठ बोलते हैं
तकदीर बदलती है ... जो दिल को खोलते हैं
वो बिगड़े काम तेरे ... पूरे आज करे ।
ज़िन्दा है ........
Post a Comment