जाहो जलाल का बादशाह



जाहो जलाल का बादशाह
ज़िंदा हुआ सुबह सुबह ...

जशने कयामत अल मसीह
महका हुआ सुबह सुबह
हाल्लेलूइयाह होसन्ना


1. घायल हुआ मारा गया
वो कुल बशर भी तो वो था
इक शान से वो जी उठा
जलवा हुआ सुबह सुबह ...
हाल्लेलूइयाह होसन्ना
जाहो जलाल का....


2. लहरा उठे सब गुल- शज़र
ज़िंदा मसीह को देखकर
वो फिर रहा है चमन चमन
चर्चा हुआ सुबह सुबह ...
हाल्लेलूइयाह होसन्ना
जाहो जलाल का....


3. चिड़ियाँ सुबह की कह चलीं
जागो सलीबी नींद से
देखो मसीहा गौर से
जागा हुआ सुबह सुबह ...
हाल्लेलूइयाह होसन्ना
जाहो जलाल का....

Post a Comment